बिहार में अपराधियों का तांडव, अलग-अलग जिलों में 3 लोगों को बनाया गोलियों का निशाना

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 06:22 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अलग-अलग जिलों में तीन लोगों की हत्या कर दी।

पहला मामला सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के बैसाखी का है। यहां बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहाश गांव निवासी किताबुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दूसरी घटना बिहरा थाना अंतर्गत पुरीख गांव के पास की है। यहां सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अगुवार गांव निवासी नर्सिंग झा की अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बिहरा बाजार में जाम लगा दिया।

वहीं अन्य घटना बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है। यहां मुकेश कुमार नामक युवक तेघड़ा से कृष्णाष्टमी मेला देख कर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static