RLSP नेता की हत्या के बाद भीड़ ने जमकर काटा बवाल, पुलिस फायरिंग में 1 व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 04:19 PM (IST)

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के प्रखंड प्रमुख और रालोसपा नेता मनीष सहनी की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने जंदाहा में जमकर बवाल काटा। इन दौरान गुस्साए लोगों ने थाने में आग लगा दी। इसके जवाब में की पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जंदाहा इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

सुरक्षा के नजरिए से पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पटना से भी पुलिस बल बुलाया गया है। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एसएसबी जवानों की बस पर भी पथराव किया। इसमें एक दर्जन जवान घायल हो गए वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड प्रमुख के अॉफिस में घुसकर उसकी दिनदिहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर सियासत भी तेज हो गई है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भी कुशवाहा के बयान पर सहमति प्रकट की है। 

prachi