भाकपा महासचिव का हमला, कहा- नीतीश राज में बेहद खराब है बिहार की कानून व्यवस्था

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 12:37 PM (IST)

पटनाः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर भी बयान दिया।

डी. राजा ने कहा कि बिहार में विधि व्‍यवस्‍था की स्थिति बेहद खराब है। विधि व्यवस्था बहाल रखना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है। इसके साथ ही राजा ने केंद्र सरकार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नीति राष्ट्रहित में नहीं है। देश की आर्थिक स्थिति भी खराब चल रही है और बेरोजगारी भी बढ़ रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के सवाल पर डी. राजा ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रही है। चिदंबरम मामले में सीबीआई जांच कर रही। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि भाकपा के महासचिव डी. राजा शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में पार्टी की ओर से आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए पटना आए। भाकपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर डी. राजा का जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static