बोधगया पहुंचे दलाई लामा ने चीन सरकार पर लगाए आरोप, कहा- ताकतों का कर रही गलत इस्तेमाल

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 01:00 PM (IST)

गया: बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की और पवित्र बोधिवृक्ष को नमन किया। इस दौरान दलाई लामा ने चीन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने धर्मगुरु को नमन किया। दलाई लामा ने कहा कि चीन की सरकार शोषण करने वाली सरकार है जो अपने ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिकता के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को आजादी का अधिकार है। ऐसे में चीन सरकार अपनी ताकतों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

वहीं दलाई लामा ने बौद्ध धर्म के बारे में कहा कि यह धर्म सभी को एक समान समझता है। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म का संदेश शांति, प्रेम, करुणा और आपसी भाईचारा का है। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म आधुनिक विज्ञान, शांति और समानता की परंपरा पर आधारित है।

prachi