बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, दर्शनों के लिए सड़कों पर उतरी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 05:00 PM (IST)

बोधगयाः बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अपनी 22 दिनों की यात्रा के चलते बोधगया के तिब्बत मंदिर पहुंच गए हैं। इस दौरान बौद्ध धर्मगुरु के दर्शन करने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई दीं। दलाई लामा के इस दौरे को लेकर बोधगया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस दौरान गया एयरपोर्ट पर डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित डीआईजी ने उनका स्वागत किया। बोधगया में विशेष पूजा सत्र की अगुवाई करने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे हैं। वह 22 दिनों तक यहां रहेंगे। इस दौरान वह 24 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में होने वाले टीचिंग कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की जाएगी। 

गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का कहना है कि दलाई लामा के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि बौद्ध धर्मगुरु का बोधगया भ्रमण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा को देखते हुए बोधगया को 7 जोन और 26 सब-जोन में बांटा गया है। 

prachi