16 दिसंबर को बोधगया पहुंचेंगे दलाई लामा, सुरक्षा के किए जा रहे पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 04:58 PM (IST)

बोधगयाः तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा 16 दिसंबर को बोधगया आ रहे हैं। वह 8 जनवरी तक बोधगया में रहेंगे। दलाई लामा के बोधगया दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इस दौरान बौद्ध गुरु दलाई लामा कालचक्र मैदान में 28 से 30 दिसंबर को श्रद्धालुओं को विशेष टीचिंग देंगे। इस टीचिंग समारोह में देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त दलाई लामा महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना में भी शामिल होगें। इसके साथ ही 31 दिसंबर को तिब्बती बौद्ध गुरु की लंबी आयु की कामना के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा।

तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर एसटीएफ और एटीएस की टीम तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त भारी संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा जिनको विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बोधगया शहर की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दलाई लामा के दौरे के दौरान आतंकियों ने बोधगया को अपना निशाना बनाते हुए चार बम प्लांट किए गए थे।

prachi