पेपर लीक मामलाः एक बार फिर पटना की सड़कों पर उतरे दारोगा अभ्यर्थी, CBI जांच की रखी मांग

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 05:11 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में दारोगा अभ्यर्थी फिर से सड़कों पर उतर गए हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अभ्यर्थियों के द्वारा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

दरअसल, दारोगा अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं में हुई धांधली के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर अभ्यर्थी जेपी गोलंबर पर धरना पर बैठ गए। इसके साथ ही सभी एक सुर में परीक्षा रद्द करने और सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं जेपी गोलम्बर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों के द्वारा दारोगा परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला। इस पर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भी भांजी थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static