लालू की बहू राजनीति में रखने जा रही कदम, इस सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 04:50 PM (IST)

पटनाः 2019 के लोकसभा चुनावों में कुछ ही समय शेष बचा है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बिहार की राजनीति में हलचल मचती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद की तरफ से एक नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है। 

राजद के करीबी सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय लालू-राबड़ी की परंपरागत सीट छपरा से महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐश्वर्या राय को छपरा सीट से महागठबंधन का उम्मीदवार बनाने पर पार्टी और महागठबंधन में सहमति बन गई है।

12 मई को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। ऐश्वर्या राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार के मंत्री रह चुके हैं और उनके दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के सीएम थे। अब ऐश्वर्या भी राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। 

prachi