लालू की बहू नहीं लड़ पाएंगी छपरा सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 06:00 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बहू का राजनीतिक सफर शुरू होने से पहले ही संकट में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। लालू की बहू ऐश्वर्या के राजनीतिक भविष्य में उनकी उम्र बाधा बन रही है। 

दरअसल बीते कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या बिहार के छपरा से लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इस चुनाव के जरिए वह अपना राजनीतिक सफर शुरू करेंगी लेकिन स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक ऐश्वर्या की उम्र अभी 24 साल है। कोई भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 25 साल का होना आवश्यक है। 

लालू की बहू के मतदाता पत्र पर उनकी आयु 25 है तो वह 2019 के लोकसभा चुनावों से राजनीति में कदम रख सकती हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें 2020 तक का इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि 12 मई को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी। वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें ऐश्वर्या की तस्वीर भी शामिल की गई थी। इसके बाद से ही लालू की बहू के राजनीति में कदम रखने की बातें शुरू हो गई थी।  

prachi