बिहार की बेटी अमेरिका में बनी सीनेटर, गीता पर हाथ रखकर ग्रहण की शपथ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 04:22 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले की बेटी मोना दास अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के 47वें जिले की सीनेटर चुनी गई हैं। मोना दास की इस सफलता ने बिहार का नाम रोशन कर दिया है। मोना दास ने गीता पर हाथ रखकर सीनेटर पद की शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण समाराह के दौरान मोना दास ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि शिक्षा महिलाओं के जीवन में सफलता की सीढ़ी है। लड़कियों को शिक्षा देकर एक पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित किया जा सकता है। मोना दास ने गीता पर हाथ रखकर सीनेटर पद की शपथ ग्रहण की। अपने भाषण का समापन मोना दास ने जय हिंद और भारत माता की जय के नारे के साथ किया।

जानकारी के अनुसार, मोना दास का पैतृक गांव बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर डिवीजन में स्थित दरियापुर है। जब वह केवल 8 माह की थीं, तो साल 1971 में मोना दास का परिवार अमेरिका चला गया था। मोना दास के दादा गोपालगंज जिले के रिटायर्ड सिविल सर्जन रहे हैं। खुद मोना दास का जन्म दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ है। मोना के पिता सुबोध दास एक इंजीनियर हैं और फिलहाल अमेरिका के सेंट लुईस में रहते हैं।

prachi