दामाद के बाद अब बेटी ने पासवान के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- पिता के खिलाफ लडूंगी चुनाव

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:51 AM (IST)

पटनाः लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद के बाद अब उनकी बेटी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री की बेटी आशा पासवान ने ऐलान किया है कि अगर उन्हें राजद से टिकट मिलता है तो वह अपने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह हाजीपुर से लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। 

इसके अतिरिक्त आशा पासवान ने अपने पिता पर खुद की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई एहमियत नहीं दी गई बल्कि चिराग को लोजपा संसदीय दल का नेता बना दिया गया। बेटी से पहले दामाद अनिल साधु भी रामविलास पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे और मेरी पत्नी आशा पासवान को राजद की तरफ से टिकट दी जाती है तो वह अपने ससुर के खिलाफ आवश्य चुनाव लड़ेंगे।

अनिल साधु ने इसी साल मार्च में लोजपा का साथ छोड़ राजद का दामन साधा था। उन्होंने पासवान पर दलितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि आशा रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी की बेटी है। पासवान ने 1981 में राजकुमारी को तलाक देने के बाद 1983 में रीना से दूसरी शादी की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static