गया में पेड़ से लटका मिला 2 लोगों का शव, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 11:53 AM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में पेड़ से लटका एक महिला और एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना के चलते इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के परैया थाना क्षेत्र के मरहा गांव के निकट की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मरहा गांव के निकट पेड़ से लटका एक महिला और युवक का शव बरामद किया गया है। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मरहा गांव निवासी लालती देवी और कुंदन उर्फ टेनी मांझी के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static