खगड़िया में मृत कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:55 AM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के सदर अस्पताल में दो दिन पूर्व कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से 20 मई की शाम को खगड़िया स्टेशन पहुंचे 22 वर्षीय एक युवक को तेज बुखार की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बता दें कि राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। यहां शुक्रवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 61 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static