क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली! खाने में मिला मरा हुआ बिच्छू, कई मजदूरों की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 12:45 PM (IST)

दरभंगाः प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को लेकर बिहार सरकार भले ही लाखों दावे करती है। लेकिन, आए दिन सरकार के दावों की पोल खुलती जा रही है। इसी बीच एक बार फिर क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली की तस्वीर देखने को मिली है। दरअसल, इस बार खाने में मरा हुआ बिच्छू मिला है। वहीं खाना खाने के बाद चार प्रवासी मजदूरों की तबीयत खराब हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मामला दरभंगा के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सेंटर का है। बताया जा रहा है कि खाना खाते समय श्रमिक मनोज यादव ने सब्जी से भरे कटोरे में मरा हुआ बिच्छू देख लिया। इसके बाद पूरे क्वारंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया। वहीं बिच्छू गिरा खाना खाने से सेंटर के कई मजदूर बीमार पड़ गए।
PunjabKesari
वहीं बाकी मजदूर हंगामा करने लगे और खाना खाने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार झा मौके पर पहुंचे। उन्होंने रसोईये और व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. एनके लाल ने सेंटर में पहुंच तबीयत खराब प्रवासी मजदूरों को दवा दी, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static