जहानाबादः बोरवेल में गिरी 5 वर्षीय बच्ची, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं बची जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 12:45 PM (IST)

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एक 5 वर्षीय बच्ची बोरवेल में गिर गई। दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया लेकिन उससे पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के लक्षु बिगहा गांव की है। 5 वर्षीय अनुष्का कुमारी अपने पिता के साथ पास के पंपिंग मशीन के पास नहाने गई थी। इस दौरान वो बगल में खोदे गए 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। दो घंटे के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला लेकिन उससे पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बोरवेल स्थानीय मुखिया द्वारा नलजल योजना के तहत खुदवाया गया था लेकिन उसमें पानी नहीं निकलने की वजह से पास में बोरिंग की गई और पहले वाला गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया। स्थानीय लोग मुखिया पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएम और डीसीसी पर लोगों का गुस्सा फूट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static