डेंगू ने ली पटना HC के अधिवक्ता की जान, वकीलों ने की परिजनों को मुआवजा देने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:35 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में डेंगू ने हाहाकार मचा रखा है। डेंगू की चपेट में आने से पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव लोचन की मौत हो गई। दो-तीन दिन से अधिवक्ता डेंगू से पीड़ित थे जिसके चलते उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था।

राजीव लोचन के असामयिक निधन से वकीलों में शोक और आक्रोश व्याप्त है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, अधिवक्ता राजन सहाय और अधिवक्ता राजेश वर्मा ने राज्य सरकार से राजीव लोचन के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।

अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिंह और पवन चौधरी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा अधिवक्ता समुदाय राजीव लोचन के परिवार के साथ खड़ा है और जितना संभव हो सकेगा मदद की जाएगी। अधिवक्ता राजीव लोचन पूर्व राजकीय अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडेय के सहायक अधिवक्ता के रूप में हाईकोर्ट में काम कर चुके थे।

prachi