बिहार में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, राज्य में मरने वालों की संंख्या हुई 19

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 01:21 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसी बीच शुक्रवार को कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। साथ ही 174 नए केस मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3,359 हो गई।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक मरीज की पटना के एनएमसीएच अस्पताल में मौत हो गई। सिवान का रहने वाला 62 वर्षीय ये व्यक्ति मुंबई से लौटा था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी कई बीमारियों से पीड़ित था। वहीं भोजपुर में 55 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की 26 मई को मौत हो गई थी, जिसके नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

इसके अलावा समस्तीपुर में एक प्रवासी की मौत 25 मई को हुई थी जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गई। बता दें कि बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक 2,310 प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static