बिहार कैबिनेट का फैसला- अब NPS कर्मियों को मिलेगा 14 फीसदी अंशदान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:48 PM (IST)

पटनाः मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 16 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

बैठक में राज्य सरकार ने एनपीसी कर्मियों को 14 फीसदी अंशदान देने की मंजूरी दे दी है। पहले यह अंशदान दस प्रतिशत था। इसके अलावा संविदा पर 865 एएनएम की बहाली के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने आईटी पार्क के लिए जिम्मेदारी बेल्ट्रॉन को दी है।

इसके अतिरिक्त कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि कश्मीर में आतंकी घटना में शहीद हुए सीवान के रघुनाथपुर निवासी अमरजीत सिंह के एक परिजन को राज्य सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी। साथ ही कैबिनेट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संशोधन विधेयक को भी मंजूरी दे दी है।   
 

prachi