नीतीश सरकार का फैसला- कोरोना के खिलाफ जंग में आपदा विभाग को मिलेंगे और 50 करोड़

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:28 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में बचाव एवं राहत कार्य के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 करोड़ रुपए और दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की 20वीं बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग को 50 करोड़ रुपए और देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे बिहार के 20 लाख 28 हजार लोगों को मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में एक-एक हजार रुपए दिए गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से मौत होने पर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता की मदद दी जा रही है।

Edited By

Ramanjot