चमकी बुखार से बिहार में अब तक 144 मौतें, दिल्ली सरकार ने बिहार को मदद का दिया ऑफर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 06:03 PM (IST)

पटनाः बिहार में चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक 144 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस को लेकर बिहार के साथ-साथ पूरे देश में खलबली मची हुई है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिहार सरकार को मदद का ऑफर दिया है।

दिल्ली सरकार ने बिहार को मेडिकल टीम की, एंबुलेंस की, पैरामेडिकल टीम की, दवाइयों की हर प्रकार की मदद देने की बात कही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार हर तरह से बिहार को मदद करने के लिए तैयार है।

वहीं राज्य और केंद्र सरकार लगातार इस बीमारी से निपटने के प्रयासों में जुटी हुई है। इसके बावजूद लगातार बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मरने वाले बच्चों की संख्या में हो रहे इजाफे के कारण लोगों का सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है।

एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम की चपेट में आने से अब तक केवल मुजफ्फरपुर में 114 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

prachi