लॉकडाउनः पप्पू यादव को दिल्ली में बिहार के प्रवासी मजदूरों से मिलना पड़ा भारी, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 01:24 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः जाप के अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव को दिल्ली में बिहार के प्रवासी मजदूरों से मिलना भारी पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की ओखला मंडी में बिहार के प्रवासी मजदूरों से उस समय मिलने गए जब वे अपने गृह राज्य जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पप्‍पू यादव ने प्रवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह सरकार से आग्रह करेंगे और उनके लिए जल्द से जल्द कोई इंतजाम करेंगे।

वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में जाप अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और महामारी कानून तथा आपदा प्रबंधन कानून के तहत अमर कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण हजारों लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। साथ ही सरकारों से आग्रह कर रहे हैं कि उन्हें उनके गृह जिले वापस लाया जाए।

Nitika