बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, महिलाओं ने साड़ी टांगकर अस्पताल परिसर में करवाया महिला का प्रसव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 05:17 PM (IST)

अररियाः बिहार से अकसर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जो राज्य के अस्पतालों की लापरवाही को उजागर करती हैं। ताजा मामला अररिया जिले का है जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दिया।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के रानीगंज रेफरल अस्पताल का है जहां बुधवार की सुबह एएनएम ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को अस्पताल में भर्ती करने के स्थान पर बिना जांच किए उसे निजी नर्सिंग होम ले जाने का आदेश दे दिया। निजी नर्सिंग होम ले जाने के दौरान ही महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई तो अस्पताल परिसर में ही कुछ महिलाओं ने साड़ी टांगकर महिला का प्रसव करवाया।

इतनी गनीमत रही कि महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात यह था कि प्रसव के बाद भी अस्पताल से कोई भी एएनएम महिला को देखने नहीं आई। इसके चलते परिजन अस्पताल प्रशासन पर काफी आक्रोशित नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static