BJP सांसद ने लोकसभा में उठाई दरभंगा में एम्स बनाए जाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली/दरभंगाः बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लंबित निर्माण का मामला मंगलवार को लोकसभा में उठा। भारतीय जनता पार्टी के गोपालजी ठाकुर ने सदन में शून्यकाल में यह मामला उठाया।

गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उत्तर बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) की खाली भूमि पर एम्स के निर्माण के लिए प्रतिवेदन दिया गया था लेकिन उसमें कुछ त्रुटियों का हवाला देकर इसे लंबित रखा गया है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि प्रतिवेदन की खामियों को जल्द से जल्द दूर करके भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में एम्स के निर्माण में तेजी लाई जाए, ताकि उत्तर बिहार के 22 और पड़ोसी देश नेपाल के 14 जिले के नागरिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सकें। 

इस बीच जनता दल यूनाइटेड के सुनील कुमार पिंटू ने देवी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को अयोध्या की तरह ही दर्जा दिए जाने तथा अयोध्या-सीतामढ़ी और नेपाल के जनकपुर को जोड़ने वाले जर्जर मार्गों को दुरुस्त करने की मांग सरकार से की।

prachi