बिहार पुलिस एसोसिएशन की मांग- शहीद थाना प्रभारी के परिजनों को मिले 1 करोड़ का मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 06:25 PM (IST)

पटनाः बिहार के खगड़िया जिले में परबत्ता थाना क्षेत्र के दुधैला बहियार में अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पसराहा थाना के प्रभारी आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए। इसके साथ एक सिपाही भी इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने शहीद थाना प्रभारी के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने आशीष कुमार की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आशीष का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अब अपराधियों की गोली का जवाब पुलिस भी गोली से देगी। उन्होंने मांग की है कि शहीद के आश्रितों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा सभी सुविधाएं और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए।

मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि आशीष कुमार सिंह 2009 बैच के जांबाज पुलिस अधिकारी थे और मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात पुलिस और कुख्यात दिनेश मुनि गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में पसराहा थाने के प्रभारी की मौत हो गई। 

prachi