BJP सांसद की लोकसभा में मांग- सूखे से निपटने के लिए उठाए जाएं ठोस कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव ने बिहार के कई इलाकों के सूखे की चपेट में आने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि केंद्र को राज्य सरकार के साथ मिलकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि इस स्थिति से निपटा जा सके।

यादव ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और कहा कि बिहार के कई इलाके सूखे की चपेट में हैं। मिथिला में तो मुख्य रूप से दो फसल धान और गेहूं होती है। एक फसल की उपज बेचकर किसान दूसरी फसल लगाते हैं। इस बार सूखे से इन किसानों पर बुरा असर पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मांग है कि वह बिहार सरकार के साथ मिलकर ठोस कदम उठाए ताकि इस स्थिति से किसानों को राहत मिल सके।

वहीं भाजपा के विजय कुमार दुबे ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विश्वस्तरीय स्टेडियम बनाने की मांग की ताकि स्थानीय प्रतिभाओं के अवसर मिल सके। भाजपा के भगीरथ चौधरी, जदयू के विजय कुमार और कुछ अन्य सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाए।
 

prachi