CM नीतीश की केंद्र सरकार से मांग- प्रवासियों के लिए बढ़ाई जाए ट्रेनों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 03:31 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से प्रवासियों के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर मशीन में प्रयोग होने वाली किट और कम से कम 100 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने को कहा है।

बढ़ाई जाए ट्रेनों की संख्या
सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि 10 मई तक 96 ट्रेनें आई हैं, जिसके माध्यम से एक लाख 14 हजार लोग बिहार आए हैं। वहीं अगले एक हफ्ते में 179 ट्रेनों से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सूचना के अनुसार और प्रवासी बिहार आना चाहते हैं। उनके लिए भी ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जाए। साथ ही नजदीक के लोगों को बसों से भी लाने की व्यवस्था की जाए।

राज्य के लिए 100 वेंटिलेटर की मांग
इसके साथ ही नीतीश ने राज्य के लिए 100 वेंटिलेटर की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए टेस्टिंग की क्षमता बढ़ा रहे हैं। जहां पहले एक दिन में 1,800 सैंपलिंग की जांच हो रही है, अब इसे बढ़ाकर दस हजार करने चाहते हैं। इसके लिए आरटीपीसीआर मशीन और उसमें प्रयोग होने वाली किट उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

Edited By

Ramanjot