Pulwama Terrorist Attack: तेजस्वी की मांग- अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिले शहीद का दर्जा

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 06:15 PM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के चलते पूरे देश के लोगों में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश भरा हुआ है। लोग केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि आतंकियों से लड़कर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीप) के जवानों को सरकार शहीद तो बोलती है लेकिन शहीद का दर्जा नहीं देती। हमारी पुरजोर मांग है कि पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ-साथ शहीद परिवारों को मिलनी वाली सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जय हिंद, जय भारत।

इससे पहले तेजस्वी ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की थी। साथ ही शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी प्रकट की। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह भी किया। तेजस्वी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है।

prachi