बिहार: SC/ST एक्ट के विरोध में सवर्णों का प्रदर्शन, कई जगह हुई तोड़फोड़ और आगजनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 12:42 PM (IST)

पटनाः बिहार के कई जिलों में एससी-एसटी एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सवर्ण जाति के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान लोगों ने गया, बेगूसराय, नालंदा सहित कई जिलों में जमकर विरोध प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी की। 

इस क्रम में गया में जाम हटाई गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया। लोगों के हमले का जवाब देते हुए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज भी किया। बेगूसराय में भी लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लोगों ने जिले के काली स्थान चौक, हेमरा चौक तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर-राजौड़ा पथ को जाम कर दिया।

लखीसराय में भी लोगों ने नारेबाजी और आगजनी कर आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को शर्मा गांव के समीप जाम कर दिया। नालंदा में भी लोगों ने बिहारशरीफ-पटना मार्ग को चंडी के जैतीपुर मोड़ के पास जाम कर दिया है। इसके अतिरिक्त शेखपुरा में भी लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। 
 

prachi