बिहार में बाढ़ के बाद डेंगू ने मचाई तबाही, 1400 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 11:15 AM (IST)

पटनाः बिहार में जलजमाव के बाद डेंगू ने तबाही मचाई हुई है। अब तक 1400 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं वहीं केवल राजधानी पटना में ही डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1000 से पार पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में डेंगू के एक दिन में सर्वाधिक 136 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 120 पटना के ही रहने वाले हैं। पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में तैयार हो रही अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में पाए गए मरीजों की यह सबसे ज्यादा संख्या है।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू से बचाव के लिए अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं। वहीं इस बीच डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं लचर हैं। लोगों का आरोप है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कई इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव नहीं हुआ है।

prachi