पटना में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 5 दिनों के भीतर 384 नए मरीजों में पाए गए लक्षण

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 06:51 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव के बाद अब डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 5 दिनों के भीतर 384 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक डेंगू का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार, पटना में गुरुवार को डेंगू के लगभग 80 मरीज मिले थे। इसके बाद शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 171 और शनिवार को 139 हो गई। पीएमसीएच में शनिवार को 114 डेंगू के मरीज मिले, जिनमें 108 केवल पटना के थे। पटना में 5 दिनों के दौरान डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 384 तक पहुंच गई है। वहीं बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में 1 जनवरी से लेकर अब तक 1579 मामले डेंगू और 14 मामले चिकनगुनिया के सामने आ चुके हैं।

बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। नगर निगम के द्वारा लगातार फॉगिंग की जा रही है। राज्य सरकार के द्वारा रोकथाम के लाख दावे किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी डेंगू का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static