जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार हुई सख्त, 8 IAS अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:15 AM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले दिनों भारी बारिश से राजधानी पटना में हुए जलजमाव से लोगों का आक्रोश झेल रही सरकार ने प्रशासनिक महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला किया गया वहीं तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है।

सामान्य प्रशासन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव तथा बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, पटना के प्रशासक पद पर तबादला किया गया है। प्रसाद अगले आदेश तक संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। इसी तरह बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी डॉ. दीपक प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव सह खान आयुक्त के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। हरजोत कौर बम्हरा बम्हरा अगले आदेश तक बिहार राज्य खनिज विकास लिमिटेड और बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक पद के अतरिक्त प्रभार में रहेंगी।

वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार झा को स्थानांतरित करते हुए निदेशक, सूचना एवं जनसंपकर् विभाग, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। झा अगले आदेश तक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव तथा बिहार संवाद समिति के प्रबंध निदेशक पद के अतरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। अधिसूचना के अनुसार, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को पटना प्रमंडल के आयुक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं, पटना प्रमंडल के आयुक्त पद के अतिरिक्त प्रभार में रहे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री सचिवालय विभाग में अपर सचिव को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड और बिहार राज्य आवास बोर्ड, पटना के प्रबंध निदेशक पद का अतरिक्त प्रभार दिया गया है।

prachi

Related News

नीतीश सरकार ने 43 IAS अधिकारियों का किया तबादला, 12 जिलों के डीएम इधर से उधर

बिहार: IAS वैभव श्रीवास्तव ने निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का प्रभार किया ग्रहण

बुजुर्ग ने 8 साल की बच्ची के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

"अपना अस्तित्व बचाने के लिए कब तक नरबलि लेती रहेगी डबल इंजन की सरकार", तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर कटाक्ष

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को दिया अधिकार, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून ने आम जनता को किया सशक्त

बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर RJD ने निकाला राजभवन मार्च, नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बिहार शिक्षा विभाग का सख्त आदेश, स्कूलों की मरम्मत के लिए खाते में 50 हजार रुपए की राशि हमेशा रहनी चाहिए उपलब्ध

CM नीतीश ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश

Bihar: अपने क्वार्टर से नशे की हालत में मिले स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी, इस मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल

नवादा की घटना पर बोले संजय झा- इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी सरकार, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा