विधानमंडल सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर तर्कसंगत बहस के लिए राज्य सरकार तैयार: सुशील मोदी

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 11:50 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य सरकार विधानमंडल सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर तर्क-संगत बहस के लिए तैयार है, लेकिन जिस दल ने संसदीय मर्यादा का पालन करना नहीं सीखा और जिस दल के लोग सत्ता में रहने पर सदन में बाहुबल का इस्तेमाल करते थे उनसे कोई अच्छे आचरण की उम्मीद नहीं कर सकता। 

वहीं एक अन्य ट्वीट में उपमुख्यमंत्री ने लिखा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का मामला अदालत और केंद्रीय जांच एजेंसी के बीच है। इसलिए इस पर विधानमंडल में चर्चा का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन जिन्हें संसदीय परंपरा और कार्यमंत्रणा समिति पर भरोसा नहीं है, वे कोई भी मुद्दा उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि राजद तो लालू प्रसाद को फंसाने की शिकायत संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में भी कर सकता है। 

Deepika Rajput