तेजस्वी की यात्रा पर मोदी का तंज, कहा- चार्जशीटेड लोगों को संविधान रक्षा का नाटक करने की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 10:52 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर और डा.राजेंद्र प्रसाद जैसी विभूतियों ने देश को जो संविधान दिया, वह राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय, संसद और चुनाव आयोग जैसी सशक्त संस्थाओं के हाथों पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने तेजस्वी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि चार्जशीटेड लोगों को संविधान रक्षा का नाटक करने की जरूरत नहीं लेकिन अगर उन्हें यात्रा निकालनी ही है तो उसमें बताएं कि गरीबों को धोखा देकर सत्ता में आने पर घोटाले कैसे किए गए और 29 साल की उम्र में 52 संपत्तियों का मालिकाना हक कैसे हासिल हुआ? 

सुशील मोदी ने कहा कि प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के विकास की आधारशिला रखी थी लेकिन उनकी पार्टी ने अपना वजूद बचाने के लिए उन लोगों से हाथ मिला लिए, जिन्होंने 15 साल तक सारी विकास योजनाओं को ठप कर घोटालों से राज्य को खोखला कर दिया। जिन लोगों ने श्रीबाबू के मॉडल को ध्वस्त किया और उनके समाज की उपेक्षा की, वही लोग उनकी जयंती के नाम पर जमा होकर विकास का मॉडल लागू करने वाली एनडीए के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। बड़े नेताओं की विरासत उनके काम को आगे बढ़ाने वाले संभालते हैं नाम जपने वाले नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static