बेगूसरायः मंदिर खुलते ही भक्तों ने भगवान हनुमान को पहुंचाया थाने, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 06:29 PM (IST)

बेगूसरायः लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 के तहत आज देशभर में धार्मिक स्थल खोले गए हैं। वहीं बिहार में मंदिर खुलते ही भक्तों ने भगवान हनुमान को थाने पहुंचा दिया।

दरअसल, मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाना इलाके का है। यहां मंदिर खुलते ही भगवान को लेकर विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि बेगूसराय में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के पति कामो महतो ने हनुमान जी की मूर्ति लगा दी थी। इसके बाद पहले तो घरवालों ने इसका विरोध किया। फिर गांव वाले भी उसका विरोध करने लगे।

ग्रामीणों ने हनुमान जी की मूर्ति को वहां से हटा कर सड़क पर रख दिया गया। इतने में विवाद और बढ़ गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति को सड़क से हटाकर तेघड़ा थाना में लाकर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला नियंत्रण में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static