हत्या की घटनाओं पर DGP के तल्ख तेवर- चूहे के बिल से भी अपराधी को खोजकर निकालेंगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 01:46 PM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले कुछ घंटों में हत्या की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के चलते बिहार पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस पर राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हत्या कर कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। हम चूहे के बिल से भी अपराधी को खोजकर निकालेंगे।

डीजीपी ने कहा कि अब पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को यह नहीं लगना चाहिए कि वह कुछ भी कर सकते हैं और हम कुछ नहीं कर सकते। अपराधी को पता होना चाहिए कि अपराध करने के बाद उसका अंजाम भी भुगतना होगा।

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना पर डीजीपी ने कहा कि सैकड़ों लोगों के सामने मुठभेड़ होती है और अपराधी को मार गिराया जाता है। इससे स्पष्ट संदेश जाता है कि बिहार में सुशासन का राज है। अगर कोई सुशासन को चुनौती देने की कोशिश करेगा तो गुंडागर्दी को ध्वस्त किया जाएगा।
 

prachi