DGP ने देर रात कई थानों का किया औचक निरीक्षण, 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 10:51 AM (IST)

पटनाः बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पदभार संभालते ही अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को देर रात उन्होंने पटना के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ने कार्रवाई करते हुए दो थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पटना के एसके पुरी और गर्दनीबाग थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचेे। उन्होंने थानों में कई कमियां पाई। इसके चलते डीजीपी ने एसके पुरी और गर्दनीबाग थाना के थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक लाइव के जरिए बिहार की जनता और पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह अपराधियों के लिए विलेन और जनता के लिए हीरो बने। डीजीपी ने बिहार के लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

prachi