अपनी ही पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नही हैं DGP केएस द्विवेदी, पत्र लिखकर जताई नाराजगी

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 11:42 AM (IST)

पटनाः बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस रात में तो क्या दिन में भी गश्ती नहीं करती है। इसके कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

डीजीपी ने कहा कि आम जनता को राज्य की पुलिस की कार्यशैली पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रहा है। जनता की यही धारणा बन चुकी है कि अपराधी अपराध करके फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती। इससे पहले भी डीजीपी ने शराब, हथियार और प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए नाकेबन्दी का सुझाव दिया था जिस पर अमल नहीं किया गया।

इस पत्र से राज्य पुलिस की कार्यशैली सवालों के कठघरे में खड़े होती हुई दिखाई दे रही है। अब एक बार फिर डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी जगहों पर नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर नाके में 20 जवान तैनात किए जाएंगे।

prachi