FB Live के द्वारा लोगों से जुड़े DGP, कहा- अपराधियों के लिए विलेन और जनता की हीरो बने पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 04:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयासों में जुटे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को डीजीपी ने फेसबुक लाइव के जरिए बिहार की जनता और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिसकर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि वह अपराधियों के लिए विलेन और राज्य की जनता के लिए हीरो बने। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएं। दलालों और ठेकेदारों के स्थान पर वह राज्य के लोगों की सेवा करें। इससे जनता भी आपकी दिल से इज्जत करेगी।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अगर पुलिसवाले चाहे तो कानून व्यवस्था में जरूर परिवर्तन होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना हम बेहतर काम नहीं कर सकते इसलिए राज्य की पुलिस का सहयोग करें ताकि वह राज्य में सुशासन लागू कर सकें।

prachi