पुलिस स्मृति दिवसः बिहार के DGP पहुंचे शहीद आशीष के पैतृक गांव, परिजनों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 05:43 PM (IST)

सहरसाः पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार को बिहार के डीजीपी के एस द्विवेदी खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थाना अध्यक्ष के पैतृक गांव सरोजा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद जांबाज के परिवार को सम्मानित किया। 

इस दौरान डीजीपी ने शहीद जवान के परिवार को दस लाख रुपए दिए। इसके साथ ही उन्होंने वीरता सम्मान के रूप में पचास हजार रुपए भी शहीद की पत्नी को दिए। उन्होंने कहा कि अगर शहीद की पत्नी नौकरी करनी चाहें तो उन्हें नौकरी भी दी जाएगी। इस मौके पर डीजीपी के साथ आईजी दरभंगा और कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

वहीं शहीद की पत्नी ने इस दौरान कहा कि हमें अपने पति की शहादत पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि पति का ख्वाब था कि मेरा बेटा और बेटी आईपीएस बने। शहीद की पत्नी ने प्रशासन से अपने पति की इस इच्छा को पूरा करने की भी अपील की। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पसराहा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए थे।  
 

prachi