पटना के आसरा शेल्टर होम मामले में 4 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 06:22 PM (IST)

पटनाः पटना के आसरा शेल्टर होम मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले आश्रय गृह का संचालन करने वाली स्वयंसेवी संस्था अनुमाया के सचिव चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं शेल्टर होम में रह रही महिलाओं का इलाज करने वाला एक चिकित्सक और एक नर्स एएनएम फरार है।

बता दें कि, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने चिरंतन और मनीषा से लंबी पूछताछ की थी। हालांकि, मामले सामने आने के बाद से पूर्व मॉडल मनीषा की विभिन्न दल के राजनेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ सत्ता के गलियारे में उसकी अच्छी पकड़ होने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों के शव पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए। 

बिहार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा है कि पीएमसीएच के अधिकारी यह दावा कर रह हैं कि दोनों महिलाओं को मृत लाया गया था लेकिन महिलाओं के इलाज के दौरान उनके साथ मौजूद विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि उनकी मौत इलाज के दौरान हुई थी।

गौरतलब है कि आश्रय गृह में रह रही पूनम और बबली गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थीं जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 
 

Nitika