होमगार्ड जवान से उठक-बैठक करवाने वाले अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 09:36 AM (IST)

गयाः बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे अररिया जिले में होमगार्ड जवान गणेश लाल ततवा से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया।

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के होमगार्ड जवान को बीच सड़क पर उठक-बैठक करवाते हुए 17 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कृषि पदाधिकारी के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच करवाने का आदेश दिया था। साथ ही जांच प्रभावित ना हो, इसके चलते जिला कृषि पदाधिकारी का स्थानांतरण भी कर दिया गया था। प्रेम कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने के बाद मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि इस मामले में जहां पहले डीजीपी के आदेश पर एएसआई गोविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ अररिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

Nitika