कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद पटना के DM सख्त, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 03:54 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोरोना के 17 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिनमें से 8 लोग राजधानी पटना के ही थे। वहीं एक ही दिन में जिले से आठ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पटना के जिलाधिकारी सख्त दिखाई दे रहे हैं।

डीएम रवि कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, वरना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऑफिस और कार्यस्थल में साबुन और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

बता दें कि बुधवार को पटना के खाजपुरा इलाके में सात पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। किसी व्यक्ति का उस क्षेत्र से निकलना सख्त मना कर दिया गया है। इसके साथ पटना के डीएम ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। जितना अधिक हो सके लॉकडाउन का पालन करें।

Edited By

Ramanjot