अलग अंदाज में नजर आए DM, तटबंधों पर हुए रेनकट को भरने के लिए कंधे पर उठाईं बालू की बोरियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 02:26 PM (IST)

पूर्वी चंपारणः बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। इस पर डीएम रमण कुमार पूर्वी चंपारण के पताही में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान डीएम अधिकारियों को निर्देश देने के अतिरिक्त खुद भी बांध के मरम्मत कार्यों में जुट गए।

शनिवार को डीएम रमण कुमार प्रशासनिक टीम के साथ पताही प्रखंड के देवापुर खोड़ीपाकड़ घाट पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तटबंध पर हुए रेनकट को देखते ही मजदूरों से कुदाल ले ली और बोरी बालू भरकर रेनकट वाले स्थान को भरने लगे। डीएम को बिना अपने पद का अहंकार करते बालू से भरी बोरी उठाते देख वहां मौजूद लोग भी काम में लग गए।

दिनभर के निरीक्षण के बाद डीएम शाम को ढाका प्रखंड के सराठा गांव में एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे। देर रात तक वे फिल्ड में ही जमे रहे। बिहार में पिछले हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।

prachi