AES और लू लगने से हो रही मौतों के बीच बिहार के चिकित्सक हड़ताल पर, मरीजों में मचा हाहाकार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 12:11 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम(एईएस) से अब तक 100 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ लू लगने से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी 100 तक पहुंच गया है। इस बीच बिहार के डॉक्टर हड़ताल पर हैं जिसके कारण राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लाचार दिख रही है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल असोसिएशन के आह्वान पर देश भर के चिकित्सकों के साथ बिहार के चिकित्सक भी आज हड़ताल पर हैं। पटना, मुजफ्फरपुर सहित सूबे में ओपीडी सेवा बाधित है। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को ओपीडी सेवा बाधित होने के कारण लौटाया जा रहा है।

श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल(एसकेएमसीएच) के अधीक्षक सुनील शाही ने कहा है कि हड़ताल के कारण ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है। हालांकि, इमरजेन्सी और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों का इलाज जारी रहेगा।

prachi