कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बिहार में 31 मई तक रद्द की गई डॉक्टरों की छुट्टियां

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 05:37 PM (IST)

पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ, संविदा कर्मी, जीएनएम सहित स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां अब 31 मई तक रद्द कर दी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चिकित्सा अधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख तक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अधीक्षक, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट और विशिष्ट अस्पतालों के निदेशक तक की छुटटी स्थगित की जाती है।

वहीं इस दायरे में सभी स्वास्थ्यकर्मी, जीएनएम, एनएनएम, शल्क कक्ष सहायक और लैब सहायक भी हैं। केवल मातृत्व और शैक्षणिक अवकाश पर रहने वाले इस आदेश के दायरे से बाहर हैं। बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल तक छुट्टियां रद्द की गई थीं। वहीं अब सरकार ने इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।

Edited By

Ramanjot