हड़ताल पर PMCH-NMCH के डॉक्टर, अब तक 6 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 12:30 PM (IST)

पटनाः एनएमसीएच में मरीज की मौत पर परिजनों द्वारा जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की गई जिसके बाद पीएमसीएच और एनएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों की इस हड़ताल के कारण मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस हड़ताल के कारण अब तक पटना में छह मरीजों की मौत हो चुकी है।

जूनियर डॉक्टरों के द्वारा इमरजेंसी और ओपीडी की स्वास्थ्य सेवाओं को ठप्प कर दिया गया है। इसके कारण दूसरे जिलों से इलाज के लिए आए मरीजों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण छपरा से किडनी का इलाज करवाने आए रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं।

मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर दोषियों की गिरफ्तारी और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच और एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है। मंत्री का कहना है कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ कभी कोई समझौता नहीं करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static