शर्मनाकः उल्टी करने पर चालक ने करवाई एंबुलेंस की सफाई, दर्द से तड़पती रही प्रसूता

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 01:27 PM (IST)

 

समस्तीपुरः आज पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी की मार झेल रहा है। जहां एक तरफ कई महान लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में मानवता को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां पर माधोपुर गांव निवासी देवेंद्र राम की पत्नी काजल कुमारी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच एंबुलेंस में ही प्रसूता की चाची ने उल्टी कर दी। वहीं अस्पताल पहुंचने पर जब एंबुलेंसकर्मी ने दरवाजा खोला तो अंदर उल्टी की हुई थी। इस पर चालक ने कहा कि पहले इसे साफ करो फिर जाना। इतना ही नहीं उसे डब्बा देकर नल से पानी लेकर एंबुलेंस की सफाई करवाई।

बता दें कि महिला मरीज प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। जहां एक तरफ परिजनों के द्वारा प्रसूता को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करवाना था, वहीं दूसरी तरफ चालक उन पर सफाई का दबाव बना रहा था। इसके अधिक संवेदनहीनता कहीं और देखी नहीं जा सकती।
 

Nitika