बिहार में 3 दिन के लिए बंद रहेंगी दवा की दुकानें, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 11:07 AM (IST)

पटनाः बिहार में बुधवार से शुक्रवार तक दवा की दुकानें बंद रहेंगी। दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्य नियुक्ति में छूट की मांग और दवा की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में दवा की दुकानें बंद रहेंगी।

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में फार्मासिस्ट की समस्या का समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों की निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रहने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक लगाने जैसी मांगें शामिल हैं।

हालांकि बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने कहा है कि निजी एवं सरकारी अस्पताल परिसरों में दवा की दुकानें खुली रहेंगी। एसोसिएशन का कहना है कि बिहार सरकार को भी दूसरे राज्यों की तरह दुकानदारों को विशेष कोर्स करवाकर दवा दुकान चलाने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।

prachi