शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे पुलिसकर्मी, दिन में ली शपथ तो रात में नशे की हालत में गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 04:34 PM (IST)

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद राज्य के पुलिसकर्मी ही इस कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ भागलपुर के दारोगा के द्वारा दिन में शराबंदी कानून का सख्ती से पालन करने की शपथ ली गई और वहीं दूसरी तरफ रात को दारोगा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को थानाध्यक्ष को निलंबित कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवगछिया अनुमंडल खरीक के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रतिदिन शराब का सेवन करते हैं। इसी आधार पर सोमवार की देर रात जब उनके द्वारा छापेमारी की गई तब थानाध्यक्ष थाना परिसर में ही शराब पी रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर तत्काल मेडिकल जांच कराई गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।

निधि रानी ने बताया कि थानाध्यक्ष के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच चलाने का निर्देश दिया गया है।

prachi