पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे हैं शराबबंदी की धज्जियां, नशे में धुत होकर सहकर्मी के साथ की मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 03:47 PM (IST)

बक्सरः सूबे में शराबबंदी के नाम पर भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपाते रहे हो मगर बक्सर में इस शराबबंदी की पोल उनके ही पुलिसकर्मियों द्वारा खोल कर रख दी गई। डुमरांव में हरियाणा फार्म स्थित बीएमपी-4 के प्रशिक्षण कैंप में नशे में धुत दो प्रशिक्षु सिपाही अपने सहकर्मी से भिड़ गए तथा जमकर मारपीट की।

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिला बल में तैनात आरक्षी उपेंद्र सिंह और वैशाली जिला बल में तैनात दिनेश कुमार सिंह को विशेष प्रशिक्षण के लिए बीएमपी में भेजा गया। जहां वे शराब के नशे में धुत साथी कर्मी योगेंद्रनाथ कुमार से उलझ गए और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

योगेंद्रनाथ ने पूरे मामले की जानकारी डीएसपी अमरेंद्र कुमार को दी। इसके बाद डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जिसमें पाया गया कि दोनों प्रशिक्षु शराब के नशे में कैंप में मारपीट कर रहे थे। साथ ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

 

prachi